मध्यप्रदेश भाजपा दफ्तर में आज ठीक वैसे ही रौनक है जैसे जब-जब पार्टी सत्ता में आती है तो रहती है। भाजपा के नए महाराज के स्वागत के लिए भोपाल में भाजपा मुख्यालय के बाहर ढोल नगाड़े बज रहे हैं। भाजपा दफ्तर के गेट के बाहर सिंधिया के स्वागत के लिए बड़े मंच बनाए गए हैंं। जहां पर सिंधिया का स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम के बड़े पोस्टर लगे हुए हैं।
मंच पर पार्टी के सिंधिया के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता के बैठने की व्यवस्था की गई है।
माधवराव सिंधिया का चित्र - भाजपा दफ्तर में आज होने वाले सबकी नजर एक चित्र पर पड़ रही है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की है..भाजपा दफ्तर में आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पिता माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। भाजपा मुख्यालय में वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्रीमंत राजामाता विजयाराजे सिंधिया, मध्यप्रदेश भाजपा के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिम पर माल्यार्पण करेंगे।
शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन - भाजपा की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार घोषित किए गए। सिंधिया 13 मार्च को अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन भरने से पहले वह शुक्रवार दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेगे और महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जायेंगे।