सिंधिया और समर्थकों पर कसेगा शिकंजा, ग्वालियर, गुना समेत 5 जिलों के कलेक्टर बदले

विकास सिंह

बुधवार, 11 मार्च 2020 (19:40 IST)
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भगवा रंग में रंगते ही अब कमलनाथ सरकार ने उन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। सिंधिया के भाजपा में शामिल होते ही आनन –फानन में उनके प्रभाव वाले जिलों के कलेक्टर को बदल दिया गया। सरकार ने सिंधिया के गृहनगर ग्वालियर, गुना,विदिशा समेत नीमच और हरदा जिले  के कलेक्टरों को हटा दिया। 

विदिशा कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को विदिशा से हटाकर ग्वालियर भेजा गया वहीं ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी को मंत्रालय में अटैच किया गया है। इसके साथ ही गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार को मंत्रालय अटैच करने के साथ एस विश्वनाथन को अब गुना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पंकज जैन को विदिशा, अनुराग शर्मा को हरदा और जितेंद्र सिंह राजे को नीमच कलेक्टर बनाया गया है। 
 
सरकार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सरकार प्रदेश के बदले सियासी माहौल में अब सरकार सिंधिया और उनके समर्थकों पर शिंकजा कसने की तैयारी कर रही है। सिंधिया के खिलाफ भाजपा नेता प्रभात झा और जयभान सिंह पवैया समेत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाने की जो शिकायत की थी उसी को आधार बनाकर अब बड़ी कार्रवाई करने जा रहे है।

सूत्र बताते है सरकार की माफिया के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अब सिंधिया और उनको समर्थन देने पार्टी के 22 बागी विधायक आ गए हैं। सिंधिया समर्थक इमरती देवी और गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा क्षेत्रों के एसडीएम भी बदल दिए गए हैं।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी