कैलाश विजयवर्गीय के पीए के साथ मारपीट

सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (23:16 IST)
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक रवि विजयवर्गीय के साथ यहां पोलोग्राउंड चौराहे पर एक सब इंस्पेक्टर बाबूलाल पवार ने मारपीट की। मारपीट के दौरान उनके कपड़े भी फट गए और वे घायल हो गए।  
खबरों के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक रवि विजयवर्गीय के साथ यहां पोलोग्राउंड चौराहे पर एक सब इंस्पेक्टर ने मारपीट कर डाली। मारपीट के दौरान वे घायल हो गए और उनके कपड़े भी फट गए। बाद में घटनास्‍थल पर कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंच गए थे।   
 
घटना के बाद भाजपा नेता गौरव रणदिवे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घटनास्‍थल पर जमा हो गए और सब इंस्पेक्टर बाबूलाल पवार को सस्‍पेंड करने की मांग की। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि थाने चलकर पूरे मामले की बात करेंगे।  
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश दिवेदी ने बताया कि बदतमीजी करने वाले सदर बाजार के सब इंस्पेक्टर बाबूलाल पवार को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें