भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में सिकल सेल एनीमिया मिशन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल सेल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए पोर्टल को लॉन्च किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े तीन करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में भी एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दूसरी सरकार सिर्फ एक परिवार का गुणगान करती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। प्रदेश में भाजपा सरकार ने आदिवासी महापुरुषों का सम्मान किया है।
प्रदेश में भाजपा सरकार में अब प्रदेश के 83 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। वहीं प्रदेश में 38 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजनाओं को लागू करने का काम किया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से विकास की गंगा बह रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले भारत का सम्मान नहीं था लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए है तब से सारी दुनिया भारत की जय बोल रही है।