भोपाल। राजधानी भोपाल में करणी सेना का प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। रविवार का जंबूरी मैदान पर अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाली कऱणी सेना अब सड़क पर देकर धरना दे रही है। राजधानी के भेल इलाके में अवधपुरी जाने वाली सड़क पर कऱणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर की अगवाई में करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठे है। वेबदुनिया से बातचीत में करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर ने साफ कहा कि वह अपना आंदोलन तब तक नहीं खत्म करेंगे जब सरकार उनकी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं देगी।
ALSO READ: शिवराज सरकार के खिलाफ करणी सेना की हुंकार, बोले जीवन सिंह शेरपुर, बनाया है तो बिगाड़ेंगे भी, 230 विस सीटों पर आंदोलन का ऐलान
पुलिस ने इलाके को घेरा-राजधानी के व्यस्त अवधपुरी इलाके में कऱणी सेना के सड़क पर धरना देने से पूरा इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। सड़क के दौरान पुलिस ने बैरिकैंडिग कर आना जाने के रास्ते को सील कर दिया है। सोमवार को जब करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर जंबरी मैदान ने एमपी नगर जाने की ओर बढ़े तो पुलिस ने भेल के गांधी नगर चौराहे पर उनको रोक लिया। इसके बाद जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए है।