बड़ी खबर : भोपाल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के LPG टैंकर में रिसाव से हड़कंप

विकास सिंह

शनिवार, 9 मई 2020 (15:17 IST)
भोपाल। विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से हुए जहरीली गैस रिसाव के बाद आज भोपाल में भी उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के टैंकर से LPG  गैस का रिसाव होने लगा है। खंडवा से भोपाल पहुंची मालगाड़ी के टैंक से गैस रिसाव की खबर लगते हुए पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। सूचना पाकर मौके पर रेलवे प्रशासन के साथ ही फायर बिग्रेड सहित प्रशासन के आला अधिकारी कई टीमों के साथ पहुंचे। 

टैंकर में हो रहे रिसाव को बंद करने के लिए SDRF और विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंची जिसके बाद किसी तरह रिसाव को बंद किया जा सका। गैस रिसाव पर कंट्रोल पाने के बाद उसको भौंरी स्थित प्लांट पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले देर रात खंडवा मे भी मालगाड़ी के टैंकर से गैस का रिसाव हुआ था लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकती है।  
 
मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के अधिकारी ने बताया कि रिसाव को फिलहाल टेम्परेरी रोक दिया गया है लेकिन अभी भी टैंक से 5 प्रतिशत रिसाव जारी है। मालगाड़ी को भौरी स्थित प्लांट जाना था जिसके बाद उसे भोपाल से रवाना कर दिया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी