गौरतलब है कि विदिशा जिले के गंजबसौदा के पठारी इलाके में कुआं धंसने से करीब 30 से अधिक लोग मलबे में दब गए थे। हादसा उस वक्त हुआ था जब कुएं में बच्चे के गिर जाने के बाद गांव वाले बच्चे को निकालने के लिए इकट्ठा हुए थे तभी अचानक से कुआं धंस गया और एक साथ लोग मलबे में जा गिरे।राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि मृतकों के परिवारजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हज़ार रुपये एवं निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 16, 2021