मप्र में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना

सोमवार, 5 मार्च 2018 (20:44 IST)
भोपाल। मध्‍यप्रदेश से राज्‍यसभा के लिए रिक्‍त होने वाले पांच स्‍थानों की पूर्ति के लिए आयोग द्वारा द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। विधानसभा सचिवालय के अनुसार, आयोग ने इस निर्वाचन के लिए मध्‍यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर और संचालक पुनीत कुमार श्रीवास्‍तव को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्‍त किया है।


मध्‍यप्रदेश से रिक्‍त होने वाली राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए निर्वाचन होना है। राज्‍यसभा सदस्‍य सर्वश्री थावरचंद गेहलोत, सत्‍यव्रत चतुर्वेदी, एल गणेशन, प्रकाश जावड़ेकर और मेघराज जैन का कार्यकाल 2 अप्रैल, 2018 को समाप्‍त हो रहा है। इनमें चतुर्वेदी कांग्रेस से सांसद हैं, बाकी सभी भाजपा से चुन कर गए हैं। राज्‍यसभा की पांच सीटों के निर्वाचन की प्रक्रिया 23 मार्च तक चलेगी।

नामांकन पत्र 12 मार्च तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 मार्च को होगी। नाम वापसी के लिए 15 मार्च को अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है। आवश्‍यक हुआ तो मतदान 23 मार्च को प्रात: 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा और उसके बाद मतगणना होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी