विधानसभा में कमलनाथ कैबिनेट को घेरेगी विपक्ष की शैडो कैबिनेट, भाजपा ने तैयार की व्यूह रचना

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने शैडो कैबिनेट का गठन किया है। सदन में सरकार को हर मोर्चे पर घेरने के लिए विपक्ष ने यह व्यूह रचना तैयार की है। सोमवार देर शाम भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में इसको लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। विधायक दल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, शैडो कैबिनेट में सीनियर विधायक और पूर्व मंत्रियों को शामिल किया गया है।

विपक्ष कमलनाथ सरकार के पिछले सात महीनों की असफलताओं को सदन में उठाकर सरकार को घेरने का काम करेगी। शैडो कैबिनेट में पार्टी के वह सीनियर विधायक जो भाजपा सरकार के समय उस विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं उन विभाग के मंत्रियों को घेरने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दस जुलाई को सदन में बजट पेश होने के बाद जब बजट पर विभाग वार चर्चा होगी तब शैडो कैबिनेट की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाएगी। विपक्ष की शैडो कैबिनेट में शामिल उस विभाग का पूर्व मंत्री सरकार को घेरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार मौजूदा सत्र में सरकार को विपक्ष की ताकत का एहसास हो जाएगा। विधायक दल की बैठक में विधायकों के सत्र के दौरान पूरे समय सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए। इसके लिए पार्टी व्हिप भी जारी करेगी। इसके साथ ही सरकार को घेरने के लिए विपक्ष इस बार डिवीजन को अपने संवैधानिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की रणनीति पर काम कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जरूरी होने पर विपक्ष डिवीजन की मांग करेगा, वहीं नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चुनौती दी कि कांग्रेस भाजपा सरकार के पंद्रह साल के चाहे जिन मुद्दों को उठा ले, पार्टी सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, वहीं विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, सदन में विपक्ष का हर विधायक पूरी ताकत से सरकार को घेरने का काम करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी