भाजपा ने जिन नामों का ऐलान किया है, उनमें उमरिया से आशुतोष अग्रवाल, झाबुआ से भानू भूरिया, नर्मदापुरम से प्रीति शुक्ला, बड़वानी से अजय यादव, बैतूल से सुधाकर पंवार, भिण्ड से देवेन्द्र नरवरिया, मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा, सीधी से देवकुमार सिंह, आगर से ओम मालवीय, अलीराजपुर से संतोष परवल, सिवनी से मीना बिसेन, रीवा से वीरेंद्र गुप्ता, रायसेन से राकेश शर्मा, मंदसौर से राजेश दीक्षित, मुरैना से कमलेश कुशवाहा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। Edited by : Sudhir Sharmaभाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत सम्पन्न जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त सीधी, अलीराजपुर, आगर एवं उमरिया में जिला अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए जाते हैं। #SangthanParv pic.twitter.com/dCqBzw3IIt
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) January 15, 2025