Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारखंड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 23 नवंबर 2024 (00:07 IST)
Maharashtra Assembly Election Results : कुछ घंटों का इतंजार और फिर ईवीएम से निकलेगा जनता फैसला। महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के रुझान और नतीजे आना शुरू हो जाएंगे। महाराष्ट्र में मुकाबला एमवीए और महायुति के बीच है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना होगी। मतों की गिनती के लिए कुल 288 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
ALSO READ: महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की बनेगी सरकार, क्या बोले बालासाहेब थोराट
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे। महाराष्ट्र को लेकर जो भी एग्जिट पोल्स सामने आए हैं उसमें महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, लेकिन कइयों ने महाविकास अघाड़ी और महायुति में कांटे की टक्कर की बात भी कही है।
ALSO READ: झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन से कराई चंपी
विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए। बहुजन समाज पार्टी एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए।
 
राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनावों में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। 150 से ज्यादा सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।
झारखंड में एनडीए और इंडिया के बीच मुकाबला : झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और पहला रुझान 9.15 बजे तक मिलने की संभावना है। राज्य की अधिकांश विधानसभा सीटों मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 17-18 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। इनमें से चार-पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की भी स्थिति है। इन सीटों पर हार और जीत ही तय करेगी कि झारखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी।   

उपचुनाव के भी नतीजे : देश में 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीट और महाराष्ट्र के नांदेड़ तथा केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू होगी। उत्तर प्रदेश में नौ सीट, राजस्थान में सात सीट, पश्चिम बंगाल में छह सीट, असम में पांच सीट, पंजाब और बिहार में चार-चार सीट, कर्नाटक में तीन सीट, मध्यप्रदेश और केरल में दो-दो सीट तथा छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय में एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव हुए। 

केरल में तीन उपचुनावों - वायनाड लोकसभा और पलक्कड़ एवं चेलाक्कारा विधानसभा सीट - में डाले गए मतों की गिनती के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वायनाड में प्रियंका गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी की नव्या हरिदास से था। इनपुट भाषा Edited by : sudhir sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी