थाना प्रभारी ने बताया कि पटवारी, गुड्डू और जन्मदिन पार्टी में शामिल अन्य कांग्रेस नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के चलते भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज : सांवेर उपचुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में स्थानीय समाचार पत्रों में गुरुवार को विज्ञापन छपवाने वाले पार्टी नेता उमेश शर्मा के खिलाफ भी अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। सांवेर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि इस विज्ञापन में देवी के रूप में पवित्र नर्मदा नदी की फोटो थी और 'जय जय सियाराम' का धार्मिक नारा भी छपा था।
सांवेर, सूबे के उन 28 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर मुख्य चुनावी भिड़ंत प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और पूर्व लोकसभा सांसद प्रेमचंद गुड्डू के बीच होनी है। वे क्रमशः भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतरे हैं। (भाषा)