MP के छतरपुर में बोरवेल में गिरी बच्ची, रेस्क्यू जारी, ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (23:04 IST)
छतरपुर (मप्र)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में गुरुवार को डेढ़ साल की एक बच्ची खेलते-खेलते अचानक खेत में बने एक बोरवेल में गिर गई।
 
लुगासी चौकी प्रभारी अतुल झा ने बताया कि छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर नौगांव थाना क्षेत्र के दोनी गांव में दोपहर करीब 3 बजे राकेश कुशवाहा की डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी अपने खेत में खेलते-खेलते वहां बने खुले बोरवेल में गिर गई। उन्होंने कहा कि यह बच्ची बोरवेल में लगभग 15-20 फीट की गहराई में जाकर फंसी हुई है।
ALSO READ: मध्‍यप्रदेश में पत्थरबाजों पर कसेगा शिकंजा, सरकार बनाएगी सख्‍त कानून
झा ने बताया कि कि स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस एवं सेना की टीम की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जेसीबी मशीन से आसपास की मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है और एम्बुलेंस एवं ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कराई गई है। झा ने बताया कि मौके पर तहसीलदार सुनीता साहनी एवं नौगांव पुलिस थाना प्रभारी दीपक यादव भी मौजूद हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी