मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रदेश के 19 क्षेत्रों में शराब पर प्रतिबंध

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 31 मार्च 2025 (23:31 IST)
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक शहरों और ग्राम पंचायतों में शराब पर प्रतिबंध एक अप्रैल से लागू होगा। इन इलाकों में उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर और ओरछा शामिल हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी के फैसले की घोषणा की थी और 24 जनवरी को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े महेश्वर कस्बे में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी।
 
एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी के फैसले की घोषणा की थी और 24 जनवरी को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर से जुड़े महेश्वर कस्बे में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी।
ALSO READ: सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग
अधिकारी ने बताया कि फैसले के अनुसार, उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की संपूर्ण नगरीय सीमा और सलकनपुर, कुंडलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में सभी शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी