मंच से फिसलकर नीचे गिरे मुख्‍यमंत्री शिवराज (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया
छतरपुर जिले के चंदला में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पैर फिसलने के कारण मंच से गिर पड़े। 
 
गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री चौहान पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को वे छतरपुर जिले के चंदला इलाके में थे। 
शिवराज ने यहां एक सभा को भी संबोधित किया था। सभा समाप्त होने के बाद जब वे मंच से उतर रहे तो उनका पैर फिसल गया और वे मंच से नीचे गिर पड़े।

हालांकि कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल संभाल लिया। जिस समय शिवराज मंच से गिरे उस समय उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थीं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख