मप्र में सियासी घमासान : कांग्रेस के 'गायब' विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया इस्तीफा

गुरुवार, 5 मार्च 2020 (20:37 IST)
\
भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के लिए एक झटके वाली खबर सामने आई। खबरों के अनुसार सुवासरा से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। खबरों के अनुसार सियासी घमासान के बीच हरदीप सिंह उन 3 विधायकों में से हैं, जो अभी भी लापता हैं।
ALSO READ: मध्यप्रदेश की सियासत में मिड नाइट ड्रामा, कांग्रेस ने गुरुग्राम के होटल से बंधक विधायकों को निकाला
खबरों के अनुसार हरदीप सिंह डंग बेंगलुरु में हैं। खबरों के अनुसार डंग बताए काम नहीं होने से नाराज चल रहे थे। सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शुक्रवार सुबह मंत्रालय में यह बैठक होगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को 'लॉलीपॉप' देने के लिए कैबिनेट विस्तार का पासा फेंक सकती है।

 
सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के नाम से मंदसौर के स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन छापा गया है जिसमें लिखा गया है- 'कांग्रेसी था और रहूंगा'।  हालांकि हरदीप सिंह डंग का मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है।

हरदीपसिंह डंग 2018 का सुवासरा विधानसभा सीट से चुनाव मात्र 350 वोटों से जीते थे। डंग ने भाजपा के राधेश्याम पाटीदार को हराया था। बताया जाता है कि सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से डंग नाराज थे। हरदीप सिंह डंग मंदसौर जिले से अकेले कांग्रेस के विधायक थे।
 
डंग का कहना था कि मंदसौर किसान गोलीकांड के कारण किसानों का वोट कांग्रेस को मिला है जिसका ख्याल रखते हुए कांग्रेस सरकार को मंदसौर जिले से मंत्री बनाना चाहिए था।

पार्टी तय करेगी हमारा भविष्य : डंग के इस्तीफे पर बीएसपी विधायक संजीव सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि हरदीप सिंग डंग ने इस्तीफा दिया है।
 
किसी बात पर आहत होकर की उन्होंने इस्तीफा दिया है। यह पार्टी तय करेगी कि हम कांग्रेस को समर्थन दें अथवा नहीं।
 
थाने में दर्ज हुआ गुमशुदा का मामला : पिछले 3 दिनों से लापता बिसाहूलाल सिंह के गुमशुदा का मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है।
 
हॉर्स ट्रेडिंग के चलते बिसाहूलाल के गुम होने की आशंका। परिजनों ने टीटी नगर में गुमशुदा का करवाया मामला दर्ज करवाया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी