वहीं अब रिकॉर्डतोड़ महंगाई की सियासत भी शुरु हो गई है। राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 20 फरवरी को प्रदेश में आधे दिन के प्रदेशव्यापी बंद का आव्हान किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर बंद का आव्हान करते हुए “पेट्रोल-डीज़ल के व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोधस्वरुप ,जनता को राहत प्रदान करने की मांग व भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस 20 फरवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है”।
पेट्रोल पंप संचालकों ने भी दखल देने की मांग-पिछले एक साल में पेट्रोल के दाम जिस तरह हर दिन एक नई ऊंचाई पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाते जा रहे है उससे अब आम लोगों के साथ- साथ पेट्रोल पंप संचालकों ने भी सरकार से पेट्रोल के दाम करने में सीधा दखल देने की मांग की है। मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से बजट में पेट्रोल और डीजल पर तुरंत टैक्स को कम करने की मांग की है।