मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग एक बड़ी समस्या बना गया है। दरअसल ऑनलाइन जुएं की लत और इससे जुड़ी बढ़ती आत्महत्याओं की घटना के बाद मध्यप्रदेश सरकार पिछले काफी समय से 1976 के जुआ अधिनियम के स्थान पर नए कानून बनाने की बात कर रही थी जिस पर आज मुख्य़मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोहर लगा दी। ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर प्रदेश में बनाए जा रहे नए कानून के प्रारूप को गृह विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है और अब जल्द ही यह जुआ अधिनियम-2023 के रूप में मूर्त रूप ले सकता है।
ALSO READ: भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग का गेम ओवर!, गेमिंग कंपनियों को सरकार की चेतावनी
वेबदुनिया लगातार अपनी समाजिक सरोकार की पत्रकारिता के तहत ऑनलाइन गैंबलिंग के मुद्दे को उठाता आया है। दरअसल ऑनलाइन गेमिंग में गेम ऑफ चांस के खेल भी शामिल हैं जिन्हें जुएं के समान माना जाता है इसे ही ऑनलाइन गैंबलिंग कहा जाता है। ऑनलाइन गैंबलिंग के बढ़ते मामलों के बाद पिछले दिनों केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग में सट्टेबाजी और दांव लगाने से संबंधित किसी भी गेम को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया हैं। इसके साथ सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों से जुड़े कई एसआरओ बनाने की बात कही है।