इसके साथ सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को भी 5 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को भी सस्ती बिजली उपलब्ध हो। हमने तय किया है कि बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होना चाहिए,इसके लिए बिजली कंपनी को सहायता की आवश्यकता थी।
इसके साथ मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की कि संकट के इस दौर में अनावश्यक बिजली ना जलाएं, क्योंकि कितनी भारी धनराशि जाती है, ये अपना ही पैसा है, इसलिए हम बिजली बचाएं।