भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दूसरों को मास्क लगाने की सीख देने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद मास्क नहीं लगाने के चलते विवादों में घिर गए है। बुधवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मीडिया ने मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने दो टूक कह दिया है कि वह कभी मास्क नहीं लगाते है तो इस कार्यक्रम में लगाने का कहा सवाल।
गृहमंत्री के इस बयान पर बवाल मचने के बाद शाम को उनके तरफ से सफाई आई कि वह सांस की दिक्कत के चलते मास्क नहीं लगाते है। इस सफाई के बाद भी जब विवाद नहीं थमा तो आज भी गृहमंत्री ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि 'मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें'।