कोरोनाकाल में भारी बारिश से मुंबई बेहाल, COVID-19 अस्पताल में घुसा पानी

बुधवार, 23 सितम्बर 2020 (21:11 IST)
मुंबई। कोरोनाकाल में भारी बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण निचले इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। कोविड डेडिकेटेड नायर अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पूरे वार्ड में पानी भरा हुआ है और मरीज बैठे हैं। 
ALSO READ: #CoupleChallenge सोशल मीडिया पर एक नई चुनौती कर रही है ट्रेंड, जरूर जानिए
पानी भरने के कारण पूरे वार्ड तालाब जैसा नजारा हो गया। पानी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वीडियो में दवाई के डिब्बे पानी में तैरते दिखाई दे रहे हैं तो स्वास्थ्यकर्मी पानी में पीपीई किट पहनकर मरीजों की देखभाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ALSO READ: 30 सितंबर से पहले राशन कार्ड को आधार कार्ड से करवा लें लिंक, जानिए प्रक्रिया...
बीएमसी के अनुसार बीते 24 घंटे में शहर में 173 मिमी बारिश हुई है। मुंबई के गोरेगांव क्षेत्र में भारी बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह पर भारी जलभराव हो गया।
 

#WATCH Maharashtra: Mumbai's Nair Hospital flooded following heavy rainfall in the city. It is a COVID-19 dedicated hospital.

As per Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), Mumbai city received 173 mm rainfall in the last 24 hours. pic.twitter.com/DLPOWe2gPc

— ANI (@ANI) September 23, 2020
रेल की पटरियों और सड़कों पर जलभराव हो गया। इसके कारण लोकल ट्रेन तथा बस सेवाएं बाधित हुईं। मुंबई में हुई भारी बारिश से सायन रेलवे स्टेशन पर यात्री फंस गए। लगातार बारिश से प्लेटफार्म तक पानी आ गया इससे लोगों का काफी परेशानी सामना करना पड़ा। (Video courtesy : ANI)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी