भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि राज्य के जिन टोल नाकों पर अवैध वसूली की जा रही थी उन्हें बंद कर दिया गया है। शिवराज ने भोपाल में एबीपी न्यूज शिखर सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते कहा कि जिन टोल नाको पर अवैध वसूली की जा रही थी, उन्हें पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।
इसी कार्यक्रम में राज्य में प्याज सड़ने की बात पर शिवराज ने कहा कि हां यह सही है, लेकिन किसानों को उनकी उपज का पूरा मुआवजा मिला। चूंकि हमारे पास भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं थी इसलिए प्याज सड़ गए। उन्होंने कहा हम भंडारण की उचित व्यवस्था कर रहे हैं ताकि मंडी में एक साथ फसल नहीं पहुंचे क्योंकि ऐसी स्थिति में किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिलता है।