मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के एक बयान ने फिर जहां कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है वहीं विपक्षी भाजपा को सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है। मुंबई से भोपाल पहुंचे सुरेंद्र सिंह शेरा ने वित्तमंत्री तरुण भनोत से मुलाकात के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन पर सवाल उठाते हुए खुद गृहमंत्री बनने की इच्छा जता दी।
शेरा ने गृहमंत्री बाला बच्चन की क्षमता पर ऐसे समय सवाल उठाए है जब भाजपा के कई विधायकों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कमलनाथ सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। शेरा के बाला बच्चन पर सवाल उठाने के बाद भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विश्वास सांरग ने भी सरकार पर तंज कसा है। विश्वास सांरग ने कहा कि शेरा सीनियर विधायक है और उनके आरोपों पर अब खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ को जवाब देना चाहिए।
विधायकों की नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते है। रविवार को बेंगलुरु से भोपाल लौटे सीनियर कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह ने खुलकर कहा कि उनको मंत्री नहीं बनाया गया इसलिए वह नाराज है। बिसाहूलाल सिंह ने कहा था कि उनके कहीं जूनियर विधायकों को मंत्री बनायया गया जबकि उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है।