इधर, किसानों ने श्यामपुर में अपने साथ घरों से लाए लौकी, प्याज को भोपाल-राजगढ़ हाईवे पर फेंककर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही बस स्टैंड सहित क्षेत्र की समूची दुकानों को बंद करा दिया। इसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिले के नसरुल्लागंज में भी किसानों के समर्थन में आंशिक बंद रहा। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का आह्वान किया था।