‍मध्यप्रदेश में किस मंत्री को मिला किस जिले का प्रभार (देखें सूची)

मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (15:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कैबिनेट का विस्तार किया गया। इनमें इंदौर से किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया। विस्तार के बाद जिले के प्रभार में भी बदलाव किया गया। जानिए किस मंत्री को मिला कौनसे शहर का जिले का प्रभार। 



मंत्री  जिले का प्रभार
जयंत मलैया इंदौर
गोपाल भार्गव भोपाल
गौरीशंकर शेजवार जबलपुर
नरोत्तम मिश्रा
रीवा
 
ओमप्रकाश धुर्वे
उमरिया, सतना
 
विजय शाह
खरगोन, बड़वानी
 
गौरीशंकर बिसेन ग्वालियर, छिंदवाड़ा
रुस्तम सिंह शिवपुरी,टीकमगढ़
अर्चना चिटनीस मंदसौर, नीमच
उमाशंकर गुप्ता सागर, भिंड
कुसुम महदेले दमोह, छतरपुर
यशोधरा राजे सिंधिया राजगढ़
पारस जैन खंडवा, बुरहानपुर
राजेंद्र शुक्ला शहडोल, सिंगरौली
अंतर सिंह आर्य धार
रामपाल सिंह नरसिंहपुर, सीहोर
ज्ञान सिंह कटनी, डिंडौरी
माया सिंह दतिया, मुरैना
भूपेन्द्र सिंह उज्जैन, विदिशा
जयभान सिंह पवैया गुना, अशोकनगर
दीपक जोशी रतलाम, शाजापुर
शरद जैन बालाघाट, सिवनी
लालसिंह आर्य बैतूल, हरदा
सुरेंद्र पटवा देवास, आगर मालवा
हर्ष सिंह
सीधी
 
संजय पाठक मंडला, अनूपपुर
ललिता यादव
श्योपुर, पन्ना
 
विश्वास सारंग झाबुआ, आलीराजपुर
सूर्यप्रकाश मीणा रायसेन, होशंगाबाद