फरार हो गए मोहसिन के भाई : बता दें कि मोहसिन खान के मामा और दो भाई भी कोच हैं और वे भी प्रशिक्षण देते हैं। तीनों भाइयों में सबसे बड़ा इमरान है, बीच वाला साजिद और सबसे छोटा मोहसिन। मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद से उसके दोनों भाई लापता हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि मोहसिन के परिवार की भूमिका की जांच की जाएगी। अगर परिवार के अन्य सदस्य भी संलिप्त पाए गए तो उन्हें सह-आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस अकादमी में आने वाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ करेगी।
ALSO READ: भोपाल लव जिहाद मामले में नया खुलासा, कॉलेज-डांस क्लास में हिंदू लड़कियों को करते थे टारगेट
अकादमी का रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त : तीनों भाई अपने पिता के रहते हुए महू की आर्मी शूटिंग रेंज पर नियमित प्रैक्टिस करते थे। वे 10 मीटर से लेकर 25 मीटर तक की दूरी पर पिस्टल और राइफल दोनों की ट्रेनिंग लेते थे। तीनों भाइयों ने साथ मिलकर निशानेबाजी सीखना शुरू किया था। मोहसिन ने कुछ साल पहले अपनी एकेडमी खोली थी। जहां अकादमी चलती थी, वहां के मकान मालिक को नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। ग्वालियर प्रशासन को भी पत्र लिखकर इस अकादमी के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कराया जा सके।
विज्ञापन
ALSO READ: Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत
ज्यादातर वीडियो लडकियों के : एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि ज्यादातर वीडियो फुटेज पीड़ित लड़कियों के मोबाइल से प्राप्त हुए हैं। पुलिस इस पर भी फोकस कर रही है और मोबाइल की फोरेंसिक लैब से जांच कराई जाएगी। यदि जांच में कोई और व्यक्ति इस मामले में शामिल पाया गया तो उसे भी सह-आरोपी बनाया जाएगा। नकली सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर अमित सिंह ने कहा कि यदि कोई साक्ष्य सहित शिकायत करता है तो संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी।