भोपाल। मध्यप्रदेश में प्री मानसून एक्टिव हो गया है जिसके चलते आधे जून के बाद प्रदेशभर में बारिश ने दस्तक दे दी है। बारिश से तापमान कम हुआ है। तापमान कम होने से गर्मी भी कम हुई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्री मानसून आने के साथ पूरे प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो गई है जबकि मानसून आने में अभी भी कुछ दिनों का समय और लग सकता है।
कहीं राहत, कहीं अब भी है तपन : बारिश के आने के साथ ही कई क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप कम हुआ है वहीं कुछ क्षेत्रों में अभी भी पारा चढ़ा हुआ है। शनिवार के तापमान की बात करें तो बारिश की वजह से राजधानी भोपाल में तापमान में बड़ी गिरावट आई और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं इंदौर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 38.0 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में पारा 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को 44 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नौगांव और खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहे।