भोपाल। कोरोनाकाल में पहले लॉकडाउन और फिर डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी से बुरी तरह प्रभावित ट्रांसपोर्टरों ने अब हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। त्योहारों से ठीक पहले 10 अगस्त से 12 अगस्त सड़कों पर ट्रकों के पहिए थम जाएंगे। तीन दिन की इस हड़ताल के दौरान ट्रकों और ट्रांसपोर्टरों चक्काजाम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान ट्रांसपोर्टरों और ट्रक चालकों की ओर दिलाने के लिए तीन दिनों को लॉकडाउन (चक्का जाम) किया जा रहा है, उन्होंने आम जनता और किसानों से भी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की है।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की प्रमुख मांग -
1- डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाया जाए।
2- कोविड 19 (कोरोना) की वजह से व्यावसायिक वाहनों के पहिए पूर्णतः रुक गए थे, बावजूद इसके राज्य सरकार को रोड टैक्स,गुड्स टैक्स तो चाहिए ही साथ ही उस पर पेनाल्टी भी चाहिए। देश के विभिन्न राज्यों ने कोरोना काल मे व्यावसायिक वाहनों को रोड टैक्स, गुड्स टैक्स से छूट दे दी है।