भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार से तापमान के बढ़ने का सिलसिला पुन: शुरू हो सकता है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि राजस्थान के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में ऊपरी हवाओं में बना चक्रवात हट गया है, परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश में नमी कम होने लगी है और बुधवार से तापमान में वृद्धि होने का क्रम शुरू होने का अनुमान है।
सरवटे ने बताया कि एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) पूर्वी उत्तरप्रदेश से दक्षिण पश्चिमी मध्यप्रदेश तक पहुंच रही है, लेकिन फिलहाल कोई नमी नहीं आ रही है। इस बीच प्रदेश में मंगलवार को भी अशोक नगर और सागर में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हुई है।
प्रदेश में अगले 24 घंटों में ग्वालियर चंबल और सागर संभाग के जिलों में तथा रीवा, सतना, सीधी, नीमच, मंदसौर, अनूपपुर, जबलपुर एवं डिंडौरी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा चलने के साथ गरज चमक की स्थिति बन सकती है। भोपाल में भी शाम के समय तेज हवा चलने और गरज-चमक की स्थिति बनने की संभावना है। (वार्ता)