मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में 4 लोगों द्वारा 35 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस उपमंडल अधिकारी विवेक शर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार को खेत में एक घायल महिला के बेहोश पड़े होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को शाडोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।