ताजमहल बनवाकर पत्नी को किया गिफ्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (08:00 IST)
बुरहानपुर। मुगल शासक शाहजहां और मुमताज का बुरहानपुर से बेहद खास रिश्ता रहा है। सैकड़ों सालों बाद एक बार फिर बुरहानपुर के शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी को ताजमहल गिफ्ट कर इस संबंध को फिर जिंदा कर दिया।
दरअसल मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था। उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए मध्य प्रदेश के चौकसे ने अपनी पत्नी को ताजमहल बनवाकर गिफ्ट कर दिया है। यह भव्य खूबसूरत भवन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
चौकसे ने अपनी पत्नी मंजूषा को ताजमहल जैसा 4 बेडरूम वाला घर तोहफे में दिया है। 3 सालों में बनकर तैयार हुए इस घर में 4 बेडरूम है। इसमें 2 बेडरूम नीचे और 2 बेडरूम ऊपर हैं। इसमें एक बड़ा हॉल, किचन, लाइब्रेरी और मेडिटेशन रूम भी है।
बहरहाल चौकसे के ताजमहल पर जिसकी भी नजर पड़ी, इसकी सराहना किए बिना नहीं रह सका। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
MadhyaPradesh | Burhanpur resident Anand Prakash Chouksey builds a Taj Mahal-like 4 bedroom house, gifts it to his wife. pic.twitter.com/3ari2LQJry