इस दौरान वह वहां लगे मचान पर भी चढ़ गया। वह मचान से पत्थर फेंककर शेरों को आवाज लगा रहा था। इस दौरान उसने पटाखा भी फोड़ा। यह वही मचान है जिस पर शेर अकसर आराम करते हैं। वहां घूमने गए लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो लोगों को लगा कि वो चिड़ियाघर का कर्मचारी है। लेकिन बाद में वो काफी देर तक बाड़े में ही रहा।