महाराष्ट्र का बवाल इंदौर पहुंचा

गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (12:50 IST)
इंदौर। भीमा-कोरेगांव विवाद महाराष्ट्र के बड़े शहरों से होते हुए इंदौर भी पहुंच गया है। हालांकि यहां कोई उपद्रव नहीं हुआ। बौद्ध महासभा के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से कलेक्टर को ज्ञापन देकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। 
 
महाराष्ट्र की घटना के विरोध में भारतीय बौद्ध महासभा की इंदौर जिला इकाई, समता सैनिक दल, भारिप बहुजन महासंघ के सदस्य शहर के लालबाग गेट पर एकत्रित हुए फिर रैली की शक्ल में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। 
 
इनका कहना था कि पुणे में अंबेडकर के अनुयायियों पर 1 जनवरी को शौर्य दिवस के दौरान पथराव किया गया। इसके लिए दोषी संगठनों और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए साथ ही महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बर्खास्त किया जाए। 

आज बुरहानपुर में बंद के दौरान कई वाहनों के कांच फोड़ दिए गए। इस मामले को लेकर नेपानगर में भी बंद बाजार बंद रहे।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी