बुरहानपुर की सीमा महाराष्ट्र के जलगांव, अमरावती, अकोला और बुलढाणा जिले से लगी है। मुख्य बस स्टैंड से मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लिए भी बसें आती-जाती हैं।
पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने दूरभाष पर बताया कि कतिपय संगठनों ने शहर में बंद की अपील की थी। इस दौरान बस स्टैंड पर कुछ बसों में तोड़फोड़ के मामले हुए। 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद प्रकरण दर्ज किए गए हैं, बाकी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। स्थिति वर्तमान में शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
ग्रामीण अंचलों के विभिन्न थानों नेपानगर, शाहपुर, खकनार और निंबोला पुलिस थानों से अतिरिक्त पुलिस बल जिला मुख्यालय पर तैनाती के लिए बुलवाया गया है। (वार्ता)