इस बीच दक्षिणी मध्यप्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। सीहोर और उसके आसपास के इलाकों में आज शाम 15 मिनट तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। बारिश के कारण सुबह से उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। रायसेन में भी गरज-चमक की स्थिति बनी। प्रदेश के कई इलाकों में हल्के से घने बादल छाए रहे।
पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल और होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। हरदा, खातेगांव एवं कन्नौद में 3-3 सेंटीमीटर (सेमी), होशंगाबाद में दो सेमी और जबलपुर, खकनार, इछावर, चिचोली, अशोकनगर, गंजबासोदा, आष्टा, शुजालपुर, बिछिया एवं लखनादौन में एक-एक सेमी वर्षा हुई।
अगले 24 घंटों में होशंगाबाद संभाग एवं खंडवा, खरगौन, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर और सिंगरौली जिलों में बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।