सिंह ने कहा कि 14 अक्टूबर 2016 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक के उद्घाटन के अवसर पर इसकी घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुसार शहीद सैनिकों के माता-पिता को यह राशि दी जाएगी, यदि वे उस पर पूरी तरह आश्रित हों और शहीद पुत्र की धर्मपत्नी द्वारा उनका भरण-पोषण नहीं किया जा रहा हो। ऐसे माता-पिता की आय 10 हजार रुपए मासिक से कम हो।