मेधा पाटकर का खलघाट पर धरना, हाईवे जाम

मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (16:18 IST)
खलघाट। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और उनके कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खलघाट हाईवे पर धरना दिया। ये सभी सरदार सरोवर बांध भरने का विरोध कर रहे हैं। धरने में डूब प्रभावित इलाके के हजारों लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।
 
धरनेे के चलते हाईवे जाम हो गया, जिसके चलत लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलनकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें अपना पूरा हक नहीं मिला और इसके पहले ही उन्हें उनकी जमीन से बेदखल किया जा रहा है।
 
सोमवार को बड़वानी में सरदार सरोवर डूब क्षेत्र में एक बिजली के तार ने दो लोगों की जान ले ली थी। बिजली कंपनी की इस लापरवाही को लेकर भी लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी