सुप्रीम कोर्ट ने सभी छात्रों को राहत देने से इंकार करते हुए उच्च न्यायालय के फैसला को बरकरार रखा है। प्रभावित छात्रों ने शीर्ष अदालत से इस मामले में दखल देने की हस्तक्षेप की अपील की थी। अदालत ने अपने फैसले में इन सभी छात्रों को राहत देने से इन्कार कर दिया और उच्च न्यायालय के फैसले को यथावत रखा। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने इस घोटाले से जुडे़ 125 में से 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।