भोपाल। मानसून ने केरल में तय समय से लगभग एक सप्ताह पहले दस्तक दे दी है। मानसून पहुंचने के साथ तटीय इलाको में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं केरल में मानसून के दस्तक देने के साथ मध्यप्रदेश में मानसून कब पहुंचेगा इसको लेकर लोगों में उत्सकुता बढ़ गई है। भोपाल मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी अरुण शर्मा के मुताबिक प्रदेश में मानसून 15-16 जून तक दस्तक दे सकता है। प्रदेश मे मानसून राज्य के दक्षिण भाग से एंट्री करेगा। प्रदेश के दक्षिणी जिलों अनूपपुर,बालाघाट, बैतूल, मंडला, सिवनी, डिंडौरी,पांढुर्णा और पश्चिमी जिलों बुरहानपुर व बड़वानी में सबसे पहले मानसून सक्रिय होगा।
वहीं मानसून आने से पहले प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मई के आखिरी सप्ताह में भी आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत कुल 47 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, धार, झाबुआ और अलीराजपुर में हल्की बारिश और आंधी का अलर्ट है वहीं उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली में तेज आंधी चलेगी। जिसकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।