राइडरों को बाधाओं पर जंप लगाते देख दर्शक रोमांचित हो उठे। कई राइडरों ने 35 फीट से भी अधिक की छलांग लगाई। अंडर 14 वर्ज की रेस में नन्हें राइडरों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। पहले दिन आठ इवेंटों के मुकाबले हुए। इसमें देश विदेश से आए राइडरों ने अपनी रफ्तार से समां बांधा।