MP Board 10th-12th Result 2023: एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान, 10वीं में 66.47%,12वीं बोर्ड में 58.75% स्टूडेंट्स हुए सफल

विकास सिंह
गुरुवार, 25 मई 2023 (12:42 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10 वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजों का एलान हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक से नतीजों का एलान किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में सफल हुए सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी। इस बार 10 वीं बोर्ड में 66.47% फीसदी और 12वीं बोर्ड में 58.75% स्टूडेंट पास हुए है। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट का एलान करते हुए मेरिट में आए बच्चों को  बधाई देते हुए सभी सफल स्टूडेंट को बधाई। 10वीं बोर्ड के नतीजों में इंदौर के मृदुल पाल ने पूरे प्रदेश मेंं टॉप किया वहीं दूसरे नंबर पर तीन स्टूडेंट रहे जिसमेंं इंदौर की प्राची गढ़वाल ने अपनी जगह बनाई है। वहीं 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में नारायण शर्मा ने प्रदेश में टॉप किया। बोर्ड के रिजल्ट में इस बार मेरिट सूची में इंदौर और भोपाल के साथ छोटे जिलों के स्टूडेंट्स ने बेहत प्रदर्शन किया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट का एलान करते हुए कहा कि जिन बच्चों को परीक्षा में सफलता नहीं मिली है उनके लिए विभाग ने 'रूक जाना नहीं' योजना है। जिसमें परीक्षा में असफल छात्र फिर से शामिल हो सकते है। वहीं बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया। स्टूडेंट्स औऱ परिजन मनोवैज्ञानिकों से परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 1800 233 0175 पर विद्यार्थी टोल फ्री कॉल कर सकते हैं।

परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.madhyapradesh.shiksha  पर उपलब्ध है। मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम देख सकते है।

 
अगला लेख