CM मोहन यादव ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल अंतर-राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना के लिए माना PM मोदी का आभार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 (18:27 IST)
MP CM Mohan Yadav extends gratitude to PM Modi on MoU signed for PKC inter-state river linking project  : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) अंतर-राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। राजस्थान में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित 'एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान दोनों राज्य सरकारों की मौजूदगी में परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह परियोजना राजस्थान के लिए ऑक्सीजन की तरह काम करेगी
ALSO READ: फ्लेवर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम को लेकर CM मोहन यादव ने की यह अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया। सीएम यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) की तीन नदियों को जोड़ने वाली परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं और अब इस परियोजना की शुरुआत हो गई है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश के ग्यारह जिलों और राजस्थान के कई जिलों को पीने के पानी के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा, यह परियोजना राजस्थान के लिए ऑक्सीजन की तरह काम करेगी। मैं इस पहल के लिए समय निकालने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।
 
ALSO READ: हमारी सरकार ने मऊगंज को जिला बनाया, अब हम दे रहे हैं विकास की सौगातें : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
उनके नेतृत्व में दोनों राज्य सरकारों ने मिलकर काम किया है और इसके परिणामस्वरूप केंद्र सरकार इस परियोजना के लिए 70,000 करोड़ रुपये प्रदान कर रही है।" सीएम यादव ने आगे बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अन्य राज्यों से इस सहयोग को जनता की सेवा के लिए मिलकर काम करने के उदाहरण के रूप में लेने का आग्रह किया। 
 
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा है कि अन्य राज्यों को भी इस पहल से सीख लेनी चाहिए। आम लोगों की सेवा के लिए, राज्य सरकारों को प्राकृतिक संसाधनों, खासकर पानी का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सहयोग करना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री मोदी, जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख