इससे एक दिन पहले सलिल भट्ट ने सात्विक वीणा से शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा साबरी बंधुओं ने भी अपनी कव्वालियों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत गुरुकुल के गौतम काले ने बताया कि पंडित जसराज 28 जनवरी को अपना जन्मदिन इन्दौर में मनाएंगे।