मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के 140 करोड़ लोग एक समान है, इसलिए एक जैसी नीति होनी चाहिए। संविधान के साथ भाजपा का भी संकल्प है कि देश में सभी के लिए एक समान कानून हो। देश में जो 70 साल में नहीं हो पाया, तीन तलाक को हटाने का, कश्मीर में 370 को हटाना, पूरे देश में एक समान नीति यूनिफॉर्म सिविल कोड को स्थापति करना का। असंभव कार्य को पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कराया है, उसी तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड को संभव कराएंगे।
ALSO READ: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अगस्त में संसद में कानून बनाकर मोदी सरकार फिर रचेगी इतिहास?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान ऐसे समय आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन पहले भोपाल में हुए कार्यक्रम में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी राय जाहिर कर चुके है।