मोरटक्का। मध्यप्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर है। प्रदेश के 52 में से 27 बांधों से पानी छोड़ा जा चुका है। इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बने पुल तक पानी पहुंचने से इस पर आवाजाही रोक दी गई है।
नर्मदा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 18 गेटों को खोल दिया गया है। इस वजह से नदी के सभी घाटों पर पानी भरा हुआ है।
इधर देवास के नेमावर में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। यहां नर्मदा नदी का जलस्तर 888.6 फीट पर जा पहुंचा है। यह खतरे निशान से करीब साढ़े 3 फुट ऊपर बह रही है।