दीपिका की भगवा बिकिनी पर भड़के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, कहा भगवा रंग के कपड़े क्यों पहनाए, पठान के बायकॉट की कही बात

विकास सिंह
शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (14:00 IST)
भोपाल। फिल्म पठान में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी और बोल्ड अंदाज  पर मध्यप्रदेश में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। नेताओं के बाद अब धर्मगुरू भी फिल्म के विरोध में खुलकर उतर आए है। धर्मगुरु और कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी अब खुलकर फिल्म के विरोध में उतर आए है। प्रदीप मिश्रा ने फिल्म पठान का विरोध करते हुए सवाल उठाया कि भगवा रंग के कपड़े ही क्यों पहनाए गए।

बैतूल में मीडिया से बात करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फिल्म पठान के गाने में अभिनेत्री को भगवा रंग के ही क्यों कम कपड़े पहनाए गए। कम कपड़े पहनाने थे तो काला, नीला पहनाना चाहिए था। विरोध का कारण उन्होंने खुद पैदा किया। यहां किसी को फुर्सत नहीं है, किसी को पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि जान कर जबरन विरोध करेगा।
ALSO READ: हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता नरोत्तम मिश्रा बॉलीवुड से क्यों खफा?
उन्होंने आगे कहा कि आप स्वयं सनातन धर्म और व्यक्ति को भगवा रंग पहनाकर जनमानस में लाना चाहते हो। आप परिधान के साथ बेटियों का चरित्र दिखा रहे हो, आधा स्वरूप दिखा रहे हो, कम वस्त्र दिखा रहे हो, क्या दिखाना चाहते हो क्या हमारे भारत की बहन बेटियां ऐसी हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि फिल्म को भारत मे दिखाने के लिए बना रहे हो तो फिर ऐसा क्यों किया। मेरे भारत भूमि की बेटियां ऐसा परिधान नहीं पहनती है,जो दिखाने का प्रयास तुम कर रहे हो। इस तरह से दिखाकर उसने बदलना चाहते हैं। आप भगवा रंग को इससे दूर रहे और बचने का प्रयास करें। जब तुम कश्मीर देखनो नहीं गए तो हम क्यों पठान देखने जाएंगे।  

साध्वी प्रज्ञा ने मुंह तोड़ने की दी चेतावनी- इससे पहले भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी फिल्म के बॉककॉट की बात कही थी। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि जो भगवा को अपमानित करेगा हम उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं देंगे, उसका मुंह तोड़कर हाथ में रख देंगे।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जिसने भगवा का अपमान किया उसको भारतीय जनता पार्टी ने और जनता ने महुंतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा जो अपमानित करेगा, उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं मुंहतोड़कर हाथ में रखने कि हिम्मत रखते है। भगवा देश की आन-बान और शान है और राष्ट्रीय ध्वज में भी भगवा रंग रखा हुआ है, वह त्याग और बलिदान का प्रतीक है। भगवा की बेइज्ज़ती करने की कोशिश की गई तो कोई भी नहीं बचेगा. ऐसा करने वाले को हम मुंहतोड़ जवाब नहीं बल्कि उसका मुंहतोड़ कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं क्योंकि सनातनी जिंदा है हम सन्यासी भी पीछे नहीं हटेंगे।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वह जनता से अपील करती है इनके पेट पर लात मारो और इनकी कोई फिल्म नहीं देखे। उन्होंने  कहा कि वह सभी हिंदुंओं से अपील करती है वह अगर सच्चे हिंदू है तो कभी भी फिल्म नहीं देखेंगे और फिल्म को चलने नहीं देंगे। भगवा रंग के बेशर्म करने वालों को सावधान करती है। सनातन धर्म के अपमान करने वालों  को किसी भी हालात में नहीं छोड़ेगी।

गृहमंत्री ने भी किया था विरोध-वहीं इससे पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और साफ दिख रहा है कि गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया है कि बेशर्म गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा।

हिंदू संगठनों के मुस्लिम नेता भी आए विरोध में- वहीं फिल्म पठान के विरोध में हिंदू संगठन के साथ अब मुस्लिम संगठन भी लोग विरोध में उतर आए  है। भोपाल में मुस्लिम संगठन उलेमा बोर्ड ने कहा कि वह फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने देंगे। वहीं इससे पहले हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण द्वारा अश्लील कपड़े पहनकर और फिल्माए गए गाने में बेशर्म रंग गीत का एवं फिल्म का विरोध करते हुए इसे भगवा वस्त्र का अपमान बताया है। उन्होंने शाहरूख से समस्त हिंदू समाज से माफी मांगने के साथ फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है।


 
अगला लेख