क्या है टाइगर स्टेट : उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में मप्र बाघों की संख्या को लेकर पहले स्थान पर है। यही कारण है कि इसे टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। यहां कुल बाघों की संख्या 785 है, जबकि 2006 में यहां सिर्फ 300 बाघ हुआ करते थे। बाघ संरक्षण कार्यक्रम मप्र में मनाया जाता है।
भाजपा की बैठक में शामिल : मोहन यादव ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय, भोपाल में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुआ, जिसमें आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर संवाद किया।
इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।