ग्वालियर में सरकारी नौकरी के बाद अफसर ने की सेक्स की डिमांड, कहा जॉब चाहिए तो रात साथ बिताओ

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 15 जनवरी 2024 (10:41 IST)
ग्वालियर में जॉब के बदले सेक्स की डिमांड
बीजन निगम में पदस्थ अफसर ने की मांग
फोन कॉल कर की सेक्स की डिमांड
जॉब चाहिए तो एक रात साथ बिताओ

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के बदले अस्मत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूरा मामला ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय से जुड़ा है। जहां बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन लड़कियों से बीज निगम के अफसर ने नौकरी के बदले एक रात सोने की मांग कर डाली।

इंटरव्यू देने पहुंची युवतियों ने आरोप लगाया है कि इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम में पदस्थ अफसर संजीव कुमार तंतुवे ने उनसे नौकरी के बदले एक रात बिताने की बात कही है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि तीन जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में मध्यप्रदेश राज्य निगम में संविदा भर्ती के लिए वह पहुंची थी। इंटरव्यू के कुछ घंटों के बाद आरोपी अफसर ने कॉल और वॉट्सअप मैसेज से उससे संपर्क किया। आरोपी ने वॉट्सअप पर मैसेज कर नौकरी के लिए सेलेक्शन की बात करते हुए कहा कि उससे उसका क्या फायदा होगा। इसके बाद आरोपी ने कॉल पर जॉब के बदले सेक्स की डिमांड रखी। इतना ही नहीं आरोपी ने एक घंटे में हां या ना बताने की लिए कहा।

पीड़िता की शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने जब अफसर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने कहा कि उससे गलती हो गई। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। छात्रा का आरोप है कि उसके साथ की दो अन्य छात्राओं से भी ऐसी मांग रखी  गई है। नौकरी से बदले सेक्स की मांग करने के बाद आरोपी संजीव ने वॉट्सएप मैसेज डिलीट कर दिए, लेकिन उससे पहले छात्राओं ने स्क्रीनशॉट ले लिए और क्राइम ब्रांच को शिकायत के साथ स्क्रीनशॉट भी  सौंपे। क्राइम ब्रांच को सौंपे गए स्क्रीनशॉट में आरोपी ने साफ लिखा है कि मेरे साथ एक रात गुजारोगी तो नौकरी मिलेगी,एक घंटे में बताओ ये कर सकती हो कि नहीं।

छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने इस स्क्रीनशॉट की पुष्टि करने के लिए सिम कंपनी से पूरी जानकारी निकलवाई। सिम में दर्ज मोबाइल नंबर आरोपी संजीव कुमार तंतुवे का ही निकला। इसके बाद पुलिस ने संजीव को हिरासत में लेकर इसकी पूछताछ की. बताया जाता है कि संजीव कुमार ने पुलिस से कहा कि उससे गलती हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 354-ए में छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक आरोपी संजीव कुमार तंतुवे बीज विकास निगम भोपाल में प्रोडेक्शन असिस्टेंट के पद पर पदस्थ है। पुलिस के मुताबिक इंटरव्यू हो जाने के बाद आरोपी ने छात्राओं को फोन किया। शिकायकर्ता छात्रा रीवा की रहने वाली और ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय में एमएससी की छात्रा है। आरोपी ने इंटरव्यू में शामिल दो अन्य छात्राओं से भी ऐसी ही डिमांड की।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख