शुक्रवार शाम कई विधायकों के पास विधानसभा के उप सचिव एके श्रीवास्तव के नाम से पहुंचे फर्जी फोन कॉल करने वाले शख्स ने अपने आपको विधानसभा का अधिकारी बताकर विधायकों से उनके आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड की डिटेल सहित कई दस्तावेजों को एक नंबर पर सेंड करने की बात कही।
दूसरी ओर जब एक-एक कर कई कांग्रेस विधायकों को ऐसे फोन पहुंचे तो विधायकों को शक हुआ। विधायकों ने इस बार में विधानसभा के अफसरों से बात की तो वहां के अफसरों ने फोन करने वाले नाम के अफसर के विधानसभा सचिवालय में होने की बात सिरे से खारिज कर दी। इतना ही नहीं विधानसभा के अफसरों ने इस तरह की किसी भी प्रकार की प्रक्रिया को सिरे से खारिज कर दिया।