इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीस (IIPS) डीएवीवी इंदौर मे संचालक डॉ. बीके त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यूजीसी एचआरडीसी आईसीटी (एमडीसी) रिफ्रेशर कोर्स के अंतर्गत 'साइबर सिक्योरिटी चिंताएं व समाधान' विषय पर एक ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर साइबर सेक्युरिटी विशेषज्ञ प्रो. गौरव रावल ने भारत के विभिन्न यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रोफेसरों व टीचरों को साइबर अपराध के विभिन्न कारणों और रोकथाम के बारे में बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा और गोपनीयता के पहलुओं के बारे में बताया। साथ ही ऑनलाइन लेन-देन फ़िशिंग और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000/2008 तथा साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने में भारतीय कानून एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने साइबर अपराध में नवीनतम तरीकों जैसे साइबरस्टॉकिंग, साइबरबुलिंग एवं सोवा वाइरस और आईपीसी के तहत क्रमशः 354 डी और 509 पर भी व्यापक रूप से चर्चा की।
इसके बाद प्रो. गौरव रावल ने सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रोफेसरों से अनुरोध किया कि कृपया अपने सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल (जैसे फेसबुक, ट्विटर, आदि) निजी पर सेट रखें। एक अंतराल के भीतर सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें। उन्होंने कहा कि हम किस तरह की जानकारी ऑनलाइन पोस्ट और सर्च कर रहे हैं, इस बारे में अधिक सावधान रहें।